
Atmanad School : शिक्षक बनने के लिए हजारों ने भरा था फॉर्म, इतनों का हुआ चयन, देखें लिस्ट
Atmanand School : जिले के पांच आत्मानंद स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए नोडलों ने पात्र-अपात्र आवेदनों का चिन्हांकन कर लिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 174 रिक्त पदों के लिए 5900 आवेदकों ने फार्म भरा था। इनमें से 3904 आवेदकों को पात्र और 1956 आवेदकों को अपात्र घोषित किया गया है। (Raipur News Update) जारी सूची पर 7 जून तक ऑनलाइन दावा-आपत्ति ली जाएगी। पात्र और अपात्र लिस्ट देखने के लिए आवदेक https:// raipur. gov. in/ का अवलोकन कर सकते है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने व्याख्याता- 70, शिक्षक- 28, कंप्यूटर शिक्षक- 07, व्यायाम शिक्षक- 07, ग्रंथपाल- 07 सहायक शिक्षक- 41, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला- 14 के पदों की भर्ती निकाली है।
एक पद पर 10 आवेदकों का इंटरव्यू के लिए होगा चयन
एक पद के लिए 10 दावेदारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पदों की भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी हो सके, इसलिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। (Atmanand School Open) इस लिस्ट पर दावा-आपत्ति 7 जून तक निर्धारित प्रोफार्मा में ऑनलाइन कर सकते हैं।
- केएस पटले, नोडल, स्कूल शिक्षा
Published on:
06 Jun 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
