
रायपुर. Atmanand School Admission Process : रायपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में दाखिले के लिए छात्रों की सूची स्कूलवार निकलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी से निर्देश मिलने के बाद स्कूलों ने अपने-अपने स्तर पर लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सोमवार को बीरगांव स्थित आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल (आडवाणी स्कूल) ने लिस्ट निकाल दी है। इस स्कूल में प्रवेश लेने के लिए 1365 छात्रों ने आवेदन दिया था। इन आवेदनों में से 753 आवेदन पात्र हुए थे। इन्हीं पात्र आवेदनों में से लॉटरी निकाली गई है। जिन छात्रों का नाम लॉटरी में फाइनल हुआ है। उन छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरु की जाएगी।
शहीद स्मारक स्कूल की लॉटरी आज
मंगलवार को शहीद स्मारक आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की लॉटरी निकाली जाएगी। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में पहली से नौवीं तक और 11वीं में प्रवेश के लिए 10 गुना अधिक आवेदन मिले हैं। धरमपुरा स्कूल में में 10 मई को सुबह 11 बजे डीईओ की उपिस्थति में लॉटरी निकाली जाएगी।
स्कूल प्रबंधन ने पालकों से लॉटरी के समय उपिस्थत रहने की अपील की है।
बीरगांव स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की लॉटरी सोमवार को निकाली गई है। शांतिपूर्वक ढंग से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान विभागीय अधिकारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व पालक मौजूद रहे।
- संजयपुरी गोस्वामी, बीईओ, रायपुर
Updated on:
09 May 2023 12:47 pm
Published on:
09 May 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
