15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nishtha App: कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की हाजिरी अब निष्ठा ऐप से, अगले हफ्ते से होगा अनिवार्य

Nishtha App: कलेक्टर ने कहा कि ज्यादातर लुभावने फोन कॉल्स मोबाइल पर आते है। ऐसे कॉल्स से थोड़ी दूरी बनाएं और किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। ऐसे फोन कॉल्स आने पर थाने में जानकारी दें।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

cg news

Nishtha App: कलेक्ट्रेट कार्यालयों में अब कर्मचारियों को निष्ठा ऐप के माध्यम से अटेंडेंस की अनिवार्यता होगी। कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से भी अपनी अटेंडेंस लगा सकेंगे। साथ ही कार्यालयों में भी ऐप के माध्यम से कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Paddy procurement: धान खरीदी कल से, 2 दिन पहले समिति के कर्मचारियों ने मांग पत्र सौंप प्रशासन की बढ़ाई चिंता

अगले सप्ताह से ही निष्ठा ऐप से उपस्थिति अनिवार्य हो जाएगी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुक्रवार को रेडक्रास सभाकक्ष में चौपाल लगाकर कलेक्ट्रेट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया और अपराध से बचाव के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि बैंक, इंश्योरेंस कंपनी से फोन आते हैं, उनके शुरुआती नंबर 160 से शुरू होते है। वहीं सर्विस प्रदाता कंपनी के शुरुआती नंबर 140 होते हैं। इसके अलावा धोखाधड़ी होने पर सचेत पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कलेक्टर ने कहा कि ज्यादातर लुभावने फोन कॉल्स मोबाइल पर आते है। ऐसे कॉल्स से थोड़ी दूरी बनाएं और किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। ऐसे फोन कॉल्स आने पर थाने में जानकारी दें। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां पर बीपी, शुगर समेत स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी।