
रायपुर. रियल स्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप अविनाश वन द टॉलेस्ट टावर ऑफ छत्तीसगढ़ (Avinash One The Tallest Tower Of Chhattisgarh) की लॉन्चिंग 17 से 19 सितंबर को मैग्नेटो मॉल के सामने कर रहा है। लाइव वर्क प्ले शॉप की थीम पर यह प्रोजेक्ट 19 फ्लोर का होगा। आनंद सिंघानिया और मुकेश सिंघानिया ने बताया कि रायपुर में इस रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट को लाना अविनाश ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है, क्योंकि अविनाश वन अपनी लोकेशन की वजह से विशेष है।
यह रायपुर का सबसे पॉश और प्रीमियम एरिया मैग्नेटो मॉल, वीआईपी रोड एवं फाइव स्टार होटल के पास है। छत्तीसगढ़ का टॉलेस्ट रेसिडेंसियल सर्विस अपार्टमेंट व कमर्शियल (मिक्स डेवलपमेंट) प्रोजेक्ट है, जिसमें 1 बीआर, 2 व 4 बीएचके फुली फर्निश्ड अल्ट्रा प्रीमियम सर्विस अपार्टमेंट काम्प्लेक्स की प्लानिंग की गई है।
यह प्रोजेक्ट 4.8 एकड़ में विस्तारित है। इसमें 126 रेसिडेंसियल अल्ट्राप्रीमियम अपार्टमेंट्स व 100 सर्विस अपार्टमेंट, 9 ऑफिसेस, 20 हैप्पी स्ट्रीट शॉप और साथ ही एंकर शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप के अलावा एफएंडबी है।
Published on:
16 Sept 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
