26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से बचें, स्पॉट ई-चालान शुरू

Chhattisgarh Hindi News : शहर में वाहनों की संख्या बढ़ने से पहले से ट्रैफिक की कई समस्याएं हैं। नो पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग करने वालों के चलते समस्या और बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Avoid parking vehicles in no parking, spot e-challan started

,Avoid parking vehicles in no parking, spot e-challan started

रायपुर. शहर में वाहनों की संख्या बढ़ने से पहले से ट्रैफिक की कई समस्याएं हैं। नो पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग करने वालों के चलते समस्या और बढ़ गई है। कहीं पर भी वाहन खड़े करने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।

पार्किंग होने के बावजूद नो पार्किंग जोन में खड़ी करते हैं गाड़ियां


उनका स्पॉट ई-चालान काटा जा रहा है। इसमें नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों का फोटो खींचकर आईटीएमएस में भेजा जाता है, वहां से ई-चालान बनाकर वाहन मालिक के एड्रेस पर भेज दिया जाता है।

यह भी पढें : शराब दुकान को हटवाने आमरण अनशन पर बैठ गईं महिलाएं, कहा - होती हैं ऐसी हरकतें, उठानी पढ़ती है परेशानियां

भीड़भाड़ और प्रमुख बाजार में स्पॉट ई-चालान का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई लोग मल्टीलेवल पार्किंग और अन्य पार्किंग स्थान होने के बावजूद नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं।

यह भी पढें : डेढ़ साल से कचना रेलवे फाटक का ओवरब्रिज टेंडर में उलझा, हर दिन हजारों लोग हो रहे परेशान

पार्किंग नहीं भर पाती: जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाया गया है। पार्किंग का अधिकांश हिस्सा खाली पड़ा रहता है। लोग यहां अपने वाहन खड़ी न करके, मार्केट में कहीं पर भी खड़ी कर देते हैं।