B.Ed Teacher’s Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह के सहायक शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रविवार रात की इस घटना के दौरान कुछ महिला शिक्षक बेहोश हो गईं। टीचर्स ने पुलिस पर कपड़े फाड़ने और बैड टच करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर हाईकोर्ट के अप्रैल 2024 के आदेश के अनुपालन में 2,800 से अधिक प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की थी। हाईकोर्ट ने 2 अप्रैल को यह आदेश दिया था कि बीएड धारक प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए पात्र नहीं हैं, और इसके बजाय, डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशनधारक इन पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।
10 घंटे तक चक्काजाम किया
बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने समायोजन (एडजस्टमेंट) की मांग को लेकर 10 घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में शिक्षक और उनके परिजन शामिल थे। जिन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी बहाली की मांग की। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने रात 10 बजे सख्ती दिखाई और उन्हें खींचकर बसों में भरकर वहां से हटा दिया।