
रायपुर। शहर के जयस्तंभ चौक में मंगलवार को बजरंग के नेताओं ने रैली निकालकर सरकार का पुतला फूंका। सरकार का पुतला फूंकने के साथ राजनेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।
बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिना इजाजत प्रदर्शन किया और इस वजह से चौक में जाम लग गया। बजरंग दल के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के इस कारनामे के बाद गोलबाजार पुलिस ने बजरंग दल के 8 नेताओं के खिलाफ नामजद समेत अन्य 80 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
गोल बाजार पुलिस ने बताया, जयस्तंभ चौक में धरना, प्रदर्शन और रैली पूरी तरह से प्रतिबंधित है। जयस्तंभ चौक में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से परमिशन लेनी होती है।
जिन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है, उसमें रवि वाधवानी, शिव शंकर, ऋषि मिश्रा, घनश्याम चौधरी, भीम साहू, जय साहू, सुधाकर द्विवेदी, विनी पांडेय समेत अन्य 80 लोग शामिल है। इनके खिलाफ गोल बाजार पुलिस ने धारा 186, 147, 149, 353, 341 के तहत केस दर्ज किया है।
Published on:
20 Dec 2022 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
