
SBI ATM Theft in Morseem, Bagoda
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला इलाके के एक एटीएम को तोड़कर चोरी की कोशिश की गई। इससे पहले चोर ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा। इसके बाद एटीएम मशीन में नीला पेंट लगा दिया, ताकि मशीन में लगे कैमरे में फोटो न आ सके। चोर एटीएम के निचले हिस्से ही तोड़ पाया। इसके बाद सफल नहीं हो पाया।
पुलिस के मुताबिक उरला के अछोली स्थित आईडीबीआई बैंक का एटीएम बूथ है। मंगलवार की रात करीब 2.48 बजे एक व्यक्ति प्रवेश किया। उसने चेहरे पर नकाब बांध रखा था और एक लोहे की रॉड पकड़ा था। सबसे पहले उसने बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके बाद एटीएम की स्क्रीन पर नीला पेंट लगा दिया।
फिर लोहे की रॉड से एटीएम मशीन के निचले हिस्से को तोड़ दिया। मशीन को तोड़कर उसके कैश बॉक्स से राशि निकालने की कोशिश की गई है। हालांकि इसमें सफल नहीं होने के कारण चोर वापस चला गया। बैंक अधिकारियों के मुताबिक आरोपी एटीएम के डोर को तोडऩे में सफल हो गया था, लेकिन कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सका।
सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था
एटीएम बूथ में बैंक की ओर से कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया था। इसके चलते चोर को एटीएम मशीन तोडऩे में आसानी हुई। शहर के कई एटीएम हैं, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं। इससे उनमें भी तोडफ़ोड़ का खतरा मंडरा रहा है।
Published on:
27 Dec 2018 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
