29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday: फटाफट निपटा लें सारे जरूरी काम, अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट…

Bank Holiday: RBI ने अप्रैल में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। अप्रैल में बैंकों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें साप्ताहिक (शनिवार-रविवार) की छुट्टियां भी शामिल है। तो अभी से आप लोग अपने सारे जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें।

2 min read
Google source verification
Bank Holiday

सोमवार को मुंबई में बैंकों की रहेगी छुट्टी

Bank Holiday: बैंकर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! इसके साथ बैंक यूजर्स के लिए भी बेहद जरूरी खबर है। अगर आपके पास बैंक संबंधित कोई भी काम है तो उसे समय रहते फटाफट निपटा लें, क्योंकि अप्रैल महीने में 16 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।

Bank Holiday: अलग-अलग दिन हैं बैंको छुट्टियां

4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। हालांकि, राज्यों के हिसाब से बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग होती है।

यह हर साल की तरह बैंकों के सालाना अकाउंट क्लोजिंग और नए फाइनेंसशियल ईयर की शुरुआत के कारण बंद रहेगा। वैसे बता दें मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक इस दिन खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, लगातार 4 दिन और रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, दफ्तर, स्कूल

अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अप्रैल 2025: सालाना बैंक क्लोजिंग
5 अप्रैल 2025: बाबू जगजीवन राम जन्मदिन
6 अप्रैल 2025: रविवार
10 अप्रैल 2025: महावीर जयंति
12 अप्रैल 2025: दूसरा शनिवार
13 अप्रैल 2025: रविवार
14 अप्रैल 2025: अंबेडकर जयंति, विशु
15 अप्रैल 2025: बंगाली न्यू ईयर, भोग बिहू
16 अप्रैल 2025: भोग बिहू
18 अप्रैल 2025: गुड फ्राइडे
20 अप्रैल 2025: रविवार
21 अप्रैल 2025: गरिया पूजा
26 अप्रैल 2025: चौथा शनिवार
27 अप्रैल 2025: रविवार
29 अप्रैल 2025: परशुराम जयंति
30 अप्रैल 2025: अक्षय तृतीया

शेयर बाजार में भी पड़ेगा असर

Bank Holiday: वैसे तो ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम निपटा सकेंगे। आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

वहीं अप्रैल में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं अप्रैल 2025 में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी बंद रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग