12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग ने चुना पैनल से बाहर का नाम, बसवराजू एस. होंगे रायपुर के नए कलेक्टर

रायपुर कलक्टर के पैनल की वजह से चर्चा में आए तीन आइएएस अफसरों के स्थान पर बसवराजू एस. को कलक्टर बनाने का आदेश जारी कर दिए हैं

2 min read
Google source verification
IAS basawraju s

चुनाव आयोग ने चुना पैनल से बाहर का नाम, बसवराजू एस. होंगे रायपुर के नए कलेक्टर

रायपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा 2007 बैंच के अफसर बसवराजू एस. रायपुर के नए कलक्टर होंगे। राज्य सरकार ने रायपुर कलक्टर के पैनल की वजह से चर्चा में आए तीन आइएएस अफसरों के स्थान पर बसवराजू एस. को कलक्टर बनाने का आदेश जारी कर दिए हैं।

READ MORE: IAS की नौकरी छोड़ चुके ओपी चौधरी के ट्विटर की फॉलोइंग लिस्ट में पीएम मोदी भी शामिल

बसव राजू के पास उच्च शिक्षा आयुक्त और राज्य कौशल विकास अभिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था। उनका दोनों प्रभार 2007 बैच के आइएएस अफसर व स्थानीय निधि संपरीक्षा संचालक यशवंत कुमार को दिया गया है। 2005 बैच के आइएएस ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद रायपुर कलक्टर का पद खाली था। राज्य सरकार ने रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी को कलक्टर का अतिरिक्त चार्ज देकर रखा था। बताया जाता है कि नए कलक्टर की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को अफसरों के नामों का पैनल बनाकर भेजा था, लेकिन इस पर आपत्ति आने के बाद राज्य सरकार ने बसवराजू एस. के नाम पर मुहर लगा दी है।

इस वजह से हटा अंकित आनंद का नाम : बताया जाता है कि चुनाव आयोग को पहले अंकित आनंद का नाम भेजा गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति जनगणना निदेशक के रूप में हो जाने के कारण आयोग ने फिर दोबारा नाम मंगवाया। दूसरी बार सरकार ने बसवराजू का नाम भेजा और आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद आदेश जारी कर दिए।

READ MORE: ओपी चौधरी ने फेसबुक पर शेयर की IAS से इस्तीफे की बात, बताई ये बड़ी वजह

Raipur and Bilaspur" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/28/new_ig_3321034-m.jpg">

दीपांशु काबरा को रायपुर और प्रदीप गुप्ता को बिलासपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह जिला और ३ वर्ष से एक ही जिले में पदस्थ अफसरों व कर्मियों को हटाने का निर्देश दिए थे।