
चुनाव आयोग ने चुना पैनल से बाहर का नाम, बसवराजू एस. होंगे रायपुर के नए कलेक्टर
रायपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा 2007 बैंच के अफसर बसवराजू एस. रायपुर के नए कलक्टर होंगे। राज्य सरकार ने रायपुर कलक्टर के पैनल की वजह से चर्चा में आए तीन आइएएस अफसरों के स्थान पर बसवराजू एस. को कलक्टर बनाने का आदेश जारी कर दिए हैं।
बसव राजू के पास उच्च शिक्षा आयुक्त और राज्य कौशल विकास अभिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था। उनका दोनों प्रभार 2007 बैच के आइएएस अफसर व स्थानीय निधि संपरीक्षा संचालक यशवंत कुमार को दिया गया है। 2005 बैच के आइएएस ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद रायपुर कलक्टर का पद खाली था। राज्य सरकार ने रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी को कलक्टर का अतिरिक्त चार्ज देकर रखा था। बताया जाता है कि नए कलक्टर की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को अफसरों के नामों का पैनल बनाकर भेजा था, लेकिन इस पर आपत्ति आने के बाद राज्य सरकार ने बसवराजू एस. के नाम पर मुहर लगा दी है।
इस वजह से हटा अंकित आनंद का नाम : बताया जाता है कि चुनाव आयोग को पहले अंकित आनंद का नाम भेजा गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति जनगणना निदेशक के रूप में हो जाने के कारण आयोग ने फिर दोबारा नाम मंगवाया। दूसरी बार सरकार ने बसवराजू का नाम भेजा और आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद आदेश जारी कर दिए।
दीपांशु काबरा को रायपुर और प्रदीप गुप्ता को बिलासपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह जिला और ३ वर्ष से एक ही जिले में पदस्थ अफसरों व कर्मियों को हटाने का निर्देश दिए थे।
Published on:
28 Aug 2018 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
