
Bastar Naxal's Terror : लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 400 कंपनी को तैनात किया जाएगा। राज्य पुलिस ने भाजपा नेताओं की हत्या और नक्सलियों के मूवमेंट को देखते हुए इसका प्रस्ताव तैयार किया है। (bastar naxal terror) इसे अंतिम रूप देने के बाद चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। साथ ही स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के लिए फोर्स मांगी जाएगी।
Naxal Terror : बताया जाता है कि सभी जिलों के एसपी और कलेक्टर सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू कर रहे है। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। बता दें कि बस्तर में लोकसभा की कांकेर और बस्तर में करीब 21 लाख मतदाता हैं। (bastar naxal terror) इसके लिए 2974 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें शहर के साथ ही नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र भी शामिल है।
Bastar Naxal Terror : नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में इस समय सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और राज्य पुलिस की करीब 45000 जवान तैनात हैं। अतिरिक्त फोर्स मिलने के बाद राज्य के सीमांत इलाकों से लेकर प्रभावित क्षेत्रों में उन्हें तैनात किया जाएगा। राज्य पुलिस के अफसरों का कहना है कि नक्सल अक्सर चुनाव के दौरान ही बड़ी संख्या में एकत्रित होकर चुनाव कार्य को रोकने और बाधा पहुंचाने की कोशिश करते हैं। बता दें कि नक्सल ऑपरेशन से जुडे़ अधिकारियों ने पिछले दिनों नक्सल प्रभावित बीजापुर और दंतेवाडा़ में केंद्रीय फोर्स एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली।
Jagdalpur Naxal Terror : लोकसभा चुनाव के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स की 400 कंपनी को तैनात करने की योजना बनाई गई है। (naxal terror) इतनी ही फोर्स विधानसभा चुनाव के दौरान भी तैनात की गई थी। इसका प्रस्ताव तैयार करने के बाद चुनाव आयोग को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा।
- विवेकानंद सिन्हा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन
लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के 43 भाजपा नेताओं को वाई प्लस, वाई, एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा दी है। (chhattisgarh terror) बता दें कि बीजापुर जिले के भाजपा अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। इस संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा जारी करने के आदेश जारी कर दिए।
सुकमा जिले के भाजपा अध्यक्ष धनीराम बारसे को वाई प्लस, श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसी तरह 4 नेताओं को वाई और 38 को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। (cg terror) इन नेताओं में भाजपा के जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा के सदस्य के साथ ही युवा मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल हैं। साथ ही इन नेताओं में उनको भी को शामिल किया गया है, (chhattisgarh terror) जिन पर पहले भी नक्सली हमला हो चुके हैं या इन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
Bastar Naxal Terror : बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों को मूवमेंट के देखते हुए फोर्स के जवानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए है। (bastar terror) साथ ही उन्हें लगातार मूवमेंट करने और सर्चिंग अभियान चलाने कहा गया है। (naxal terror) बताया जाता है कि पिछले 3 महीनों में 5 भाजपा नेताओं की हत्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों को बिना सूचना और सुरक्षा के आउटर में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Updated on:
10 Mar 2024 01:28 pm
Published on:
10 Mar 2024 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
