
Mahtari Vandan Yojana Program In Science College : साइंस कालेज मैदान में रविवार को महतारी वंदन कार्यक्रम का आयोजन है। इसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।
इससे सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आश्रम तिराहा से लेकर साइंस कॉलेज और एम्स तक हेवी ट्रैफिक रहेगा। आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होगी। जाम से बचने के लिए लोगों को दूसरे और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग और रूट तय किए हैं।
ऐसे रहेगी पार्किंग
-दुर्ग, भिलाई-राजनांदगांव की ओर से आने वाले
दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
-बिलासपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले
बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन सिलतरा बायपास से टाटीबंध चौक पहुंचकर एम्स के सामने से होते हुए एनआईटी ग्राउंड में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे।
-बलौदाबाजार की ओर से कार्यक्रम में आने वाले
बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन शहर के मध्य से होकर आश्रम तिराहा से अनुपम गार्डन के बाजू से सीएसईबी ग्राउंड डंगनिया में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
-महासमुंद, धमतरी व बस्तर की ओर से वाले
महासमुंद, धमतरी व बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले पचपेड़ीनाका चौक-रिंग रोड-1 से सरोना चौक होते हुए कांगेर वैली स्कूल की ओर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
Published on:
10 Mar 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
