
Raipur Cyber Crime Case: अबे बुढ़ऊ इस उम्र में किससे फेसबुक दोस्ती कर ली है...जो अश्लील वीडियो भेज रहा है। अरे भाई साहब आपका फेसबुक देखो तो कितनी गंदी-गंदी वीडियो डाल रहा...उसे अनफ्रेंड करो....कुछ इस तरह के ताने रोज सुबह सुनने को मिलते हैं तिल्दा के एक कारोबारी को। (Crime) दरअसल 50 वर्षीय कारोबारी के फेसबुक अकाउंट को साइबर क्रिमिनलों ने हैक कर लिया है। (Cyber Crime) इसके बाद उसमें सुबह से लेकर देर रात तक अश्लील वीडियो, क्लीपिंग, फोटो भेज रहे हैं। (Cyber Crime News) इससे उनके फ्रेंडलिस्ट में जुड़े दूसरे लोग शर्मिंदा होते हैं। (Raipur Cyber Crime) नाराज होकर कारोबारी को खरी-खोटी सुना रहे हैं। (Online Cyber Crime) ऐसा पिछले 15 दिनों से हो रहा है। पीड़ित कारोबारी अपने रिश्तेदारों और मित्रों की खरी-खोटी सुन-सुन कर परेशान हैं।
पीड़ित कारोबारी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी की है। इस दौरान भी कुछ लोगों ने उनके फेसबुक अकाउंट को देखकर कमेंट किया था। पीड़ित ने फेसबुक हैक होने की शिकायत रायपुर साइबर थाने में 10 फरवरी को किया था। लेकिन अब तक उनका फेसबुक अकाउंट बंद नहीं हो पाया है, बल्कि उनके अकाउंट में रोज अश्लील वीडियो और फोटो डाला जा रहा है।
इस मामले में साइबर थाना प्रभारी गौरव तिवारी का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। इस तरह के मामलों में फेसबुक हैक करने वाला इंडिया से बाहर का होता है और वहीं से ऑपरेट करता है। इस कारण उसे बंद कराने में समय लगता है। अगर इंडिया के भीतर से ही फेसबुक को साइबर क्रिमिनल ऑपरेट करते हैं, तो उसे आसानी से बंद कराया जा सकता है। पीड़ित कारोबारी का हैक हुआ फेसबुक भी विदेश से ऑपरेट होने की आशंका है। फिलहाल इसे बंद कराने पत्र लिखा जा रहा है।
साइबर थाना प्रभारी तिवारी का कहना है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होना और सोशल मीडिया को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में अपने अकाउंट व प्रोफाइल को लॉक करके रखना चाहिए। पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।
Published on:
10 Mar 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
