18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCPL-2: रोमांचक मैच में बस्तर ने रायपुर को हराया, आज इन टीमों के बीच होगी टक्कर

CCPL-2: बस्तर की जीत में शशांक चंद्राकर ने 93 रन की पारी खेलकर अहम योगदान दिया, जिसके लिए उसे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बस्तर की लगातार चौथी जीत है।

2 min read
Google source verification
CCPL-2: रोमांचक मैच में बस्तर ने रायपुर को हराया, आज इन टीमों के बीच होगी टक्कर

CCPL-2: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग-2 (सीसीपीएल) में गुरुवार को बस्तर बायसंस ने बेहद रोमांचक व अंतिम ओवर तक खिंचे मैच में रायपुर रायनोज को 2 विकेट से हरा दिया। बस्तर की जीत में शशांक चंद्राकर ने 93 रन की पारी खेलकर अहम योगदान दिया, जिसके लिए उसे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बस्तर की लगातार चौथी जीत है। वहीं, रायपुर की 5 मैैचों में तीसरी हार है।

यह भी पढ़ें: CCPL-2: बस्तर बायसंस की रायगढ़ लायंस पर रोमांचक जीत, दर्शकों की लगी भीड़

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रायपुर रायनोज ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान अमनदीप खरे की 58 गेंदों में 91 रन की शानदार पारी की दौलत 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अनुज तिवारी ने 57 रन की पारी खेली। बस्तर बायसंस के सौरभ मजूमदार, सूर्यकांत तिवारी व अनस खान ने 1-1 विकेट झटके।

रायपुर के कप्तान अमनदीप की 91 रनों की पारी पर बस्तर के शशांक चंद्राकर की 93 रनों की पारी भारी पड़ी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बस्तर ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब रही। रायपुर को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शशांक चंद्राकर ने 47 गेंदों में 10 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 93 रन की धमाकेदार पारी खेली। अनस खान ने 32 रन बनाए। रायपुर के अमित यादव ने 3 और श्रेयम सुंदरम ने 2 विकेट प्राप्त किए।

आज के मैच

पहला: बस्तर बाइसंस बनाम राजनांदगांव पैंथर्स, समय- दोपहर 3.30 बजे से

दूसरा: सरगुजा टाइगर्स बनाम रायगढ़ लायंस, समय- रात 7.30 बजे से

मैच के उत्कृर्ष खिलाड़ी

प्लेयर ऑफ द मैच- शशांक चंद्राकर, महापौर मीनल चौबे ने पुरस्कृत किया

मोस्ट सिक्सेस - शशांक चंद्राकर

ऑरेंज कैप - अमनदीप खरे, विजय शाह ने पुरस्कृत किया