20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्प वर्षा कर दंतेश्वरी माई की डोली को दी विदाई, सैकड़ों लोग पहुंचे दर्शन करने

पुष्प वर्षा कर दंतेश्वरी माई की डोली को दी विदाई, सैकड़ों लोग पहुंचे दर्शन करने

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

पुष्प वर्षा कर दंतेश्वरी माई की डोली को दी विदाई, सैकड़ों लोग पहुंचे दर्शन करने

रायपुर/जगदलपुर . 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरा महापर्व की आखिरी रस्म माता दंतेश्वरी की डोली की विदाई के साथ हुई। विदाई के लिए मंगलवार को राजमहल परिसर की सिंह ड्योढी के सामने बने एक सजे सजाए मंच पर माता की डोली व छत्र को लाया गया। यहां पुलिस जवानों ने हर्ष फायर कर माता के इन प्रतीकों सलामी दी। यहां माता के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

यहां पुजारियों ने विधि विधान से पूजा-पाठ की। पूर्व राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव भी कुछ दूर तक माता की डोली को कंधे पर उठाकर पैदल चले।

रास्ते को फूलों की रंगोली से सजाया गया था। तीन किमी तक चली इस विदाई यात्रा के दौरान जगह जगह लोग इन छत्र की आरती उतारते रहे। यात्रा के आगे- आगे सिर पर कलश रखकर महिलाएं चलती रहीं।

गाजे- बाजे व लोक नृतकों के साथ निकली यह यात्रा गीदम रोड स्थित जिया डेरा तक पहुंची। दंतेश्वरी माता के डोली की विदाई के अवसर पर गीदम रोड में भंडारा का आयोजन किया गया था।