
रायपुर। रेलवे स्टेशन और शहर के सरकारी अस्पतालों में जरुरतमंदों को एक जगह से दूसरी जगह लाने-लेजाने के लिए व्हील चेयर व बैटरी चलित कार की सुविधा रहती है, लेकिन लोग इस सुविधा के लिए भटक रहे हैं। दोनों जगह व्हील चेयर की डिमांड करने पर इसकी सुविधा तो मिलती है, लेकिन रेलवे स्टेशन में बैटरी से चलने वाली कार प्लेटफार्म में धूल फांक रही है। वहीं अस्पताल में इसके लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
रायपुर रेलवे स्टेशन में बंद पड़ी गाड़ी
मॉडल स्टेशनों में से एक राजधानी के रेलवे स्टेशन में बुजुर्गों और दिव्यांगों को एक से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचाने 2 बैटरी चलित कार संचालित थे, जो अब बंद हैं, जिसके चलते जरुरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। पत्रिका की टीम जब यहां पहुंची तो पाया कि वीआईपी गेट पर दोनों गाडि़यां धूल फांक रही थी। वहां उपस्थित एक सुरक्षाकर्मी से जब टीम ने इसकी सुविधा लेने पूछा तो उसने पता चला कार बैटरी खराब होने की वजह से महीनों से बंद है।
पत्रिका टीम जब स्टेशन पहुंची तो देखा प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित लिफ्ट भी बंद पड़ी है। मजबूरन लोगों को सीढ़ी चढ़कर ही एक स्थान से दूसरे स्थान आना-जाना करना पड़ रहा है।
आम्बेडकर अस्पताल में भटक रहे लोग
राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आम्बेडकर हॉस्पिटल में भी लोग बैटरी चलित कार के लिए भटक रहे हैं। मरीजों और दिव्यांगों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड लाने व ले जाने संचालित किए जा रहे बैटरी कार नदारद रहते हैं। पत्रिका की टीम जब यहां पहुंची तो ओपीडी के सामने बैटरी कार नहीं थी। वहीं जब एक सुरक्षा गार्ड से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा गाड़ी नहीं है।
जरुरतमंदों को नहीं मिल रही सुविधाएं
राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं और मरीजों के लिए बैटरी से चलने वाली कार का प्रबंध आम्बेडकर अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर किया गया है। यह दोनों सुविधाएं होते हुए भी इनका प्रयोग आमजन नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन यात्रियों को सीढ़ी चढ़कर एक से दूसरे प्लेटफार्म तक जाना पड़ रहा है। अस्पताल में भी लोगों को पैदल चलकर ही एक से दूसरे वार्ड तक जाना पड़ रहा है। क्योंकि इसकी सुविधा कैसे मिलेगी यह लोगों को पता ही नहीं है।
बैटरी चलित कार की सुविधा यहां उपलब्ध है। हो सकता है जब आप गए हों उस समय गाड़ी किसी मरीज को छोड़ने गई हो।
- शुभ्रा सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, आम्बेडकर अस्पताल
कार की बैटरी खराब हो गई है। इसे बनाने दिया गया है। जल्द ही लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
- चंद्रशेखर महापात्रा, स्टेशन डायरेक्टर, रायपुर जंक्शन
Published on:
24 Nov 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
