शहर हो या आउटर का इलाका, महंगी पड़ेगी स्टंटबाजी
रायपुरPublished: Oct 17, 2023 07:44:33 am
Raipur News : बाइक हो कार तेज रफ्तार से चलाना और स्टंटबाजी करना महंगा पड़ेगा।


शहर हो या आउटर का इलाका, महंगी पड़ेगी स्टंटबाजी
रायपुर। CG Traffic Rules : बाइक हो कार तेज रफ्तार से चलाना और स्टंटबाजी करना महंगा पड़ेगा। शहर हो या आउटर का इलाका, किसी भी स्थान पर स्टंटबाजी करते नजर आने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। उनकी बाइक जब्त कर ली जाएगी। रविवार को नवा रायपुर में स्टंटबाजी करने वाले 4 युवकों के खिलाफ राखी और मंदिरहसौद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। इससे पहले भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि पहले स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ मोटर वीकल एक्ट के तहत सामान्य कार्रवाई होती है। अब उनके खिलाफ दूसरों की जान को खतरे में डालने पर अलग से अपराध दर्ज हो रहा है। अब तक पुलिस 20 से ज्यादा एफआईआर कर चुकी है। पुलिस बाइक राइडर ग्रुपों की पहचान करने में भी लगी है।