रायपुर. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की सारी नदियां व नाले उफान पर हैं। राजधानी रायपुर से कुछ दूर स्थित भाठापारा और नारायणपुर को जोडऩे वाला यह मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो चुका हैं। जिससे भाठापारा और नारायणपुर के बीच आवागमन का मार्ग बाधित हो चुका है। वीडियों में आप देख सकते हैं कि पुल के ऊपर से तेज बहाव होने के बावजूद लोग यहां अपनी जान जोखिम में डालकर गाडि़यां धो रहे हैं।