पूर्व सीएम रमन सिंह ने छापेमार कार्रवाई को छत्तीसगढ़ के लिए शर्मनाक बताया है और सीएम भूपेश बघेल को सोनिया गाँधी का एटीएम तक कह डाला था. अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के अलग- अलग शहरों में राज्य के टॉप आईएएस अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी. तो वही पूर्व सीएम रमन सिंह ने छापेमार कार्रवाई को छत्तीसगढ़ के लिए शर्मनाक बताया है और सिएम भूपेश बघेल को सोनिया गाँधी का एटीएम तक कह डाला था. अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था एटीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम हैं. छत्तीसगढ़ में 25 रुपए प्रति टन कोयला के ऊपर से अवैध वसूली हो रही है. कोरबा शहर में पान ठेला वाला से लेकर चाय दुकान वाले और चपरासी, कलेक्टर सभी जानते है, कि पैसा कहां जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा करें प्रमाणित
अब सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि, डर तो इनके मन में है रमन सिंह बार बार दिल्ली में केवल एक ही काम में शिकायत कर है और रमन सिंह ने जो बयान दिए हैं घोर आपत्तिजनक है जो कहते हैं कि सोनिया गाँधी जी के एटीएम हैं वो कहते है की ₹25 टन कोयला ले रहा है प्रमाणित करें अन्यथा सार्वजनिक उससे माफी मांगें नहीं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसके खिलाफ़ मानहानि दावा भी करूँगा.