Bhupesh Baghel: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काफिले पर हमले को लेकर कहा कि सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही। बजरंग दल के लोगों ने बिना कारण मेरा रास्ता रोका था। उस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। ज़िला कांग्रेस कमेटी के साथियों ने नोटिस दिया था कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो हम थाने का घिराव करेंगे। इसके बावजूद एसपी का कहना है कि अनुमति नहीं थी। दंडाधिकारी (Bhupesh Baghel) के आदेश के बिना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई और 150 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। गरीब लोगों का सामान ज़ब्त कर लिया।