रायपुर. पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। उसके पास राज्य की जनता की सेवा करने और उनका इलाज करने के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में घोषणा की थी कि एक जून से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कैश काउंटर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप बजट में प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।