
बड़ा फैसला: विवाद के बाद CGPSC अब दिखाएगा ओएमआर शीट, नहीं देना होगा कोई शुल्क
Chhattisgarh news: रायपुर के राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 को लेकर उठे विवाद के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। सीजीपीएससी अब अभ्यर्थियों को उनके सीजीपीएससी एकाउंट में राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 की ओएमआर शीट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सीजीपीएससी के परीक्षक नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आयोग द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं में पारदर्शिता के उद्देश्य से(raipur news) अभ्यर्थियों को लगातार अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी के क्रम में ओएमआर शीट दिखाई जाएगी। अभ्यर्थी एक निश्चित अवधि के लिए अपने लॉगिन एकाउन्ट में अपनी ओएमआर शीट को देखने या डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त कर सकेंगे।
यह विवाद
सीजीपीएससी ने 11 मई को चयन सूची जारी की थी। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर चयनसूची पर सवाल उठाए थे। उनका आरोप था कि अधिकारियों और नेताओं बच्चों का चयन हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर चयनसूची (CGPSC NEWS) पर सवाल उठाए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए इसे उठा रही है। कोई तथ्य है तो दें, उसकी जांच कराएंगे।
18 जून तक मिलेगी सुविधा
जारी आदेश के मुताबिक राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 की ओएमआर शीट उत्तर पुस्तिका के लिंक अभ्यर्थियों के एकाउन्ट में 20 मई से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी इसे 18 जून तक तक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद यह डाउनलोड लिंक स्वमेय बंद हो जाएगा।
Published on:
21 May 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
