
Chhattisgarh समेत 5 राज्यों में आज होगी चुनाव की घोषणा
रायपुर। CG Election 2023 : चुनाव आयोग पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान करने जा रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें पांच चुनावी राज्यों का का शेड्यूल जारी होगा।
छत्तीसगढ़ में 2 फेज में हुई थी वोटिंग
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो फेज में 12 और 20 नवंबर को वोटिं हुई थी। वहीं पांचों राज्यों का इलेक्शन रिजल्ट 11 दिसंबर को एनाउंस किया गया था। इस बार भी 2 फेज में मतदान होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी
छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की। 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव नतीजे में कांग्रेस को दो- तिहाई बहुमत मिला। भाजपा के खाते में जहां सिर्फ 15 सीटें आईं, वहीं कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं। बाद में कुछ विधायकों ने पार्टी बदली।
वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71 विधायक, भाजपा के पास 13 विधायक, बसपा के पास दो, तीन विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के हैं और एक रिक्त है।
Published on:
09 Oct 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
