26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात दो ट्रक का हुआ एक्सीडेंट, जब सुबह गांव वालों ने जाकर देखा नजारा तो फटी रह गई आँखें

हादसे के बाद ट्रक से निकला ऐसा कुछ कि देखते ही हैरान रह गई पुलिस और आम जनता ।

2 min read
Google source verification
truck_accident.jpg

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बाद रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बेहद चौंकाने वाला मामला तब उजागर हुआ जब बीच सड़क में दो ट्रकों की टक्कर हो गई । एक हादसा बीते रात राजधानी रायपुर - बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने हुई। आपको बता दें देर रात दो ट्रकों में टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रक का चालक कूदकर फरार हो गया, लेकिन जब सुबह ट्रक के अंदर देखा गया, तो लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई।

दरअसल दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के अंदर मवेशी भरे हुए थे। जिसमें 17 भैंसे थी और कुछ भूख प्यास के चलते बेहोश पड़े थे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भैंसों की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस से चैक पोस्ट लगाने की भी मांग करने लगे। खमतराई पुलिस ने ट्रक क्रमांक जेसी 3398 से नागरिकों की मदद से जय ट्रांसपोर्ट लिखे इस ट्रक में भरे 17 भैंसों को जब्त कर बंजारी गौ शाला के सुपुर्द कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस चौकी समीप होने के कारण ही मवेशी भरा ट्रक का चालक पकड़ने के भय से फरार हुआ होगा। इसलिए लोगों को आशंका है कि जरूर इस ट्रक से मवेशी तस्करी किये जा रहे होंगे। टीआई खमतराई ने बताया कि जांच शुरू कर दी है चालक फरार है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Click & Read More chhattisgarh news .

छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहा है PUBG Championship, पुलिस भी कर रही है तैयारी

राज्य सरकार की वजह से अटकी नई रेल लाइन का निर्माण, संसद में उठा सवाल

UPSC की तैयारी कर रही युवती को फेसबुक में दोस्ती पड़ी भारी, फर्जी FB फ्रेंड ने ऐसे बनाया शिकार

जन सूचना अधिकारी ने RTI के जवाब में भेजा स्कूली छात्राओं के लव लेटर, आयुक्त ने दिया जांच का आदेश