
Chhattisgarh News: मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने नीट यूजी के लिए ऑनलाइन फार्म भराना शुरू कर दिया है। शनिवार को 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे हैं। 12वीं बायोलॉजी पास या अध्ययनरत छात्र 9 मार्च तक फार्म भर सकते हैं। इस बार एनएमसी ने नीट यूजी में शामिल होने के लिए मैथ्स के साथ बायो टेक्नोलॉजी विषय की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी नीट यूजी के लिए पात्र माना है। ये छात्र भी नीट के लिए फार्म भर सकते हैं। 5 मई को देशभर के विभिन्न राज्यों में नीट यूजी का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश के 10 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1910 सीटें हैं। वहीं एक सरकारी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 100 समेत 600 सीटें हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रायपुर के अलावा महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, राजनांदगांव, कांकेर, दुर्ग व जगदलपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई होती है। वहीं बालाजी व रिम्स रायपुर तथा शंकराचार्य भिलाई में निजी कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स का संचालन हो रहा है।
सरकारी हो या निजी कॉलेज, यहां तक कि एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट क्वालिफाइड होना अनिवार्य है। जनरल के लिए 50, ओबीसी, एसटी व एससी के लिए 40, दिव्यांग व फ्रीडम फाइटर कोटे के छात्रों के लिए 45 परसेंटाइल अंक लाना अनिवार्य है। ऐसा होने पर वे प्रवेश के लिए अपात्र होंगे। अब तो विदेश से एमबीबीएस करने के लिए भी नीट यूजी देना अनिवार्य हो गया है। इसके बिना वहां एडमिशन लेने पर एफएमजीई के लिए अपात्र हो जाएंगे।
Published on:
11 Feb 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
