scriptछत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में बनेगी फिल्म | Biopic movie on First Chief Minister of Chhattisgarh Ajit Jogi | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में बनेगी फिल्म

– छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बनेगी बायोपिक- छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषा में बनेगी बायोपिक

रायपुरFeb 08, 2021 / 01:27 pm

Ashish Gupta

ajit_jogi_biopic.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी (Chhattisgarh Former CM Ajit Jogi Biopic) की बायोपिक बनेगी। यहां छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषा में होगी। जकांछ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा, जोगी जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा हैं। दो घंटे की इस बायोपिक से आने वाली नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
महंगाई के दौर में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, हॉफ बिल से हुई इतनी बचत

इस दौरान फिल्म के निर्माता अरविंद कुर्रे, निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े, संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी, फिल्म कलाकार राज साहू ने भी बायोपिक के बारे में बताते हुए कहा छत्तीसगढ़ के किसी राजनेता पर पहली बार छत्तीसगढ़ी में फिल्म बनने जा रही हैं। इसके लिए स्थानीय कलाकारों का चयन किया जाएगा।

हर जिला मुख्यालय में लगेगी जोगी की प्रतिमा
सागौन बंगले में जकांछ कोर कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक हुई है। इसमें जोगी जन्म जयंती 29 अप्रैल से लेकर प्रथम पुण्यतिथि 29 मई 2021 तक जोगी जी की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित करने पर फैसला हुआ। इसके अलावा प्रत्येक जिले में जोगी की प्रतिमा लगाने का निर्णय भी हुआ।

लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाने रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत

इसके अतिरिक्त भिलाई, जामुल, बिरगांव में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव भी दमखम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। बैठक को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा, हम छत्तीसगढ़ किंग मेकर नहीं बल्कि यहां की जनता को किंग बनाएंगे और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के मूल मंत्र पर पार्टी का संचालन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो