7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में स्थापित होगा बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर, CM साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति…

CG News: केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के रायपुर में जैव प्रौद्योगिकी पार्क परियोजना की स्थापना की जा रही है। इसके पहले चरण में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) परिसर में अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम साय( Photo - DPR Chhattisgarh )

सीएम साय( Photo - DPR Chhattisgarh )

CG News: केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के रायपुर में जैव प्रौद्योगिकी पार्क परियोजना की स्थापना की जा रही है। इसके पहले चरण में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) परिसर में अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार, राज्य शासन और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मध्य एनओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इसमें 17 सूक्ष्म एवं लघु और 6 वृहद उद्योगों के संचालन की सुविधा होगी। कुल 23 स्टार्टअप कंपनियों के लिए कार्यालय खुलेंगे, जो तीन वर्षों तक सेंटर में काम करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर के निर्माण एवं फर्निशिंग कार्य के लिए 20 करोड़ 55 लाख रुपए की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय मंजूरी दी गई है।

नवाचार व स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा

इस बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर का मुख्य उद्देश्य राज्य में जैव संसाधनों के दोहन के साथ-साथ नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना है। यहां युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता एवं बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस इंक्युबेशन सेंटर में कुल 23 आधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, जिनमें बीएस-4 स्तर की जैव सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही दो सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन एवं एनालिटिकल टेस्टिंग लैब की भी स्थापना की जा रही है।