20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने 5 राज्यों में महामंत्री सहित अन्य पदों पर की नियुक्तियां, छत्तीसगढ़ से अजय जामवाल को मिली ज़िम्मेदरी

भाजपा ने महामंत्री सहित अन्य पदों पर की नियुक्तियां।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6253481548892450898_y.jpg

रायपुर। भाजपा ने अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने प्रदेश महामंत्री सहित अन्य पदों पर नियुक्तियों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अजय जामवाल को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बनाया गया है। वहीं 3 अन्य राज्यों में भी बीजेपी ने अलग-अलग पदों परनियुक्तियां की हैं।

छत्तीसगढ़ में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसी को देखते हुए प्रदेश भाजपा में एक और संगठन महामंत्री अजय जामवाल की नियुक्ति की गई है। जामवाल को छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश का भी प्रभार दिया गया है। जामवाल रायपुर में ही रहकर संगठन का कामकाज संभालेंगे। इसके अतरिक्त भी जेपी नड्डा ने आरएसएस के चार प्रचारकों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस के तहत अजय जामवाल को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदरी सौंपी गई है। इसके आलावा भाजपा संगठन ने मंत्री श्रीनिवासुलु को पंजाब का प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया है। राजेश जी. वी. को कर्णाटक का प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया गया है। साथ ही सतीश ढोंड को पश्चिम बंगाल का प्रदेश सह संगठन महामंत्री की जिम्मेदरी सौंपी गई है।

भाजपा ने आने वाले सालों के लिए अभी से संगठन को मज़बूत करने का काम शुरू कर दिया है। नए सिरे से पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, ताकि चुनाव के नज़दीक आते-आते संगठन में सामंजस्य बन सके और इसका फायदा संगठन को हो। इसे राजनीतिक पंडित भाजपा की 2024 की तैयारी के रूप में भी देख रहे हैं। 2023 और 2024 में पार्टी को कई राज्यों के विधान सभा चुनाव और फिर लोक सभा चुनाव की परीक्षा से गुज़ारना है। इसलिए राजनीतिक पार्टियों का हर कदम अब बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।