
बीजेपी ने महिलाओं पर खेला दांव
रायपुर। BJP candidate List : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही आज बीजेपी ने 64 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने कटघोरा से प्रेमचंद पटेल जबकि रायगढ़ से पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह भाजपा ने जनता कंग्रेस के बागी नेता धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दिया है। यह एक बार फिर से जोगी परिवार को जूदेव की चुनौती मिलने जा रही है। यहां भाजपा ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को टिकट दिया है। वहीं यहां से जनता (CG Election) कांग्रेस की रेणु जोगी के ताल ठोंकने की पूरी संभावना है।
13 फीसदी महिलाओं को मिला टिकट
BJP candidate List : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मंथन के बाद आज प्रत्याशियों के नामों को ऐलान कर दिया। वहीं जिन नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ था अब सब कुछ साफ हो गया है। बीजेपी ने दूसरी सूची की लिस्ट में करीब 13 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है। भाजपा ने भारतपुर सोनहत की सांसद रेणुका सिंह, पत्थलगांव से गोमती साय को उम्मीदवार बनाया है। अन्य में कोंडागांव से लता उसेंडी, धमतरी से रंजना दीपेंद्र साहू, चंद्रपूर से बहु रानी संयोगिता सिंह जूदेव, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया, जशपुर से रायमुनि भगत, सामरी से उधेश्वरी पैकरा को चुनावी मैदान में उतारा है।
राजेश मूणत और अनुज शर्मा को मिला टिकट
BJP candidate List : बीजेपी ने पूर्व मंत्री और राजेश मूणत को एक बार फिर रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस सीट पर नए उम्मीदवार को मौका देने को लेकर चर्चा जोरो पर थी। दूसरी ओर अभिनेता से नेता बने अनुज शर्मा को धरसींवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुई सूची को लेकर बवाल मच गया था। सूची में अनुज शर्मा को धरसींवा से टिकट मिलने की बात सामने आई थी। वहीं आज नामों के ऐलान में बीजेपी ने अनुज को धरसींवा से ही उम्मीदवार बनाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पहले यह कहा जा रहा था कि उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। फिलहाल वे अब फिर से विधानसभा चुनाव में विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावकी हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।
Updated on:
09 Oct 2023 06:01 pm
Published on:
09 Oct 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
