
CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दो चरण के चुनाव पूरे होने के बाद तीसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। शहरी क्षेत्रों में थोड़ा बहुत चुनावी माहौल नजर आना शुरू हुआ है। चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा भी तेज हो गई है। कार्यकर्ता खुलकर अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन मतदाता फिलहाल खामोश हैं। खासकर जिन लोकसभा सीटों में टक्कर की स्थिति है, वहां प्रत्याशी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। बता दें कि तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा सीट में 7 मई को मतदान होना है।
पान ठेलों में चुनावी चर्चा का अलग रंग ही दिखाई देता है। यहां चुनावी चर्चा करने वाले सभी एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। यही वजह है कि पार्टी विशेष का पक्ष रखने वाले के सामने उसकी पार्टी की हार की चर्चा कर मजे भी लेते हैं। इस दौरान कही बार हंसी मजाक के साथ हल्का नाराजगी का भी रंग दिखाई देता है।
वोटरों की चुप्पी नेताओं के लिए सिरदर्द बन गई है। नुक्कड़ सभाओं में कुछ नेता भीड़ न जुटने से पशोपेश की स्थिति नजर आ रहे हैं। मतदान के लिए महज तीन दिन का समय रह गया है। कोई भी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है। राजनीतिक दलों को मतदाताओं का मूड भांपने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। नतीजे का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा पा रहा है। हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी स्थिति मजबूत बताने में पीछे नहीं हैं।
ट्रेन, बस, चौक-चौराहे, पान दुकानों और होटलों में चुनावी चर्चा का दौर जारी है। शुक्रवार को दुर्ग से रायपुर के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच देश और प्रदेश की सीटों पर चर्चा होती रहती है। छह यात्री आमने-सामने की सीट पर बैठकर रायपुर जा रहे हैं। इनमें से कोई व्यापारी है, कोई मालिक है, तो कोई नौकरी, लेकिन सभी चुनावी चर्चा में बराबरी से हिस्सा ले रहे हैं।
कुछ सीट में जीत-हार की बात पर हां में हां मिलते हैं, तो कुछ सीटों में मनभेद नजर आता है। सभी का अपना तर्क रहता है। चुनावी चर्चा के दौरान इसमें नाराजगी के साथ-साथ विश्वास और अतिविश्वास तीनों दिखाई देता है। मतदाता भी चालाक है। जब वो देखते है कि सामने वाला व्यक्ति किसी राजनीतिक दल से संबंध रखता है, तो उसे गोलमोल जवाब देते हैं। वहीं आपसी चर्चा के दौरान मतदाता इस बात को लेकर नाराज दिखते हैं कि उनके क्षेत्र में अब तक कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने नहीं आया है। फिर इस बात पर चर्चा शुरू हो जाती है कि लोकसभा, विधानसभा और पार्षद चुनाव में प्रचार का तरीका अलग-अलग होता है।
Published on:
04 May 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
