24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

जल संकट को लेकर निगम मुख्यालय के सामने फोड़े मटके भाजपा पार्षद दल ने, देखें वीडियो

सोमवार को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे एवं जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया।

Google source verification

रायपुर@नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने शहर में चौपट जल आपूर्ति को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। चौबे ने कहा की 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान अमृत मिशन के हो चुके है। रायपुर गढ्ढापुर में परिवर्तित हो गया है। बिना साधन ,बिना तकनीकी अनुभव वाले को कार्य दिया गया है।परिणामस्वरूप आम जनता अभी तक पानी के लिए तरस रही है। क्या कारण है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के पश्चात भी जनता पानी के लिए तरस रही है। 17 पानी टंकी पूर्व में बनी थी , 14 टंकी अभी बनी है कुल 43 टंकियों से कौन से एरिया में कहाँ जलापूर्ति करनी है। आज तक निगम के अधिकारी निर्णय नहीं कर पाये है।


पानी की किल्लत को लेकर मुख्यालय के सामने अनेकों मटके फोड़े गए।
चौबे ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस के जनप्रतिनीधी चाहते ही नहीं है कि जनता को आराम से पानी मिले। लगभग पंद्रह वर्षों से निगम में कांग्रेस की सरकार है। यही कारण है कि पानी की दिक़्क़त जस की तस है।

प्रदर्शन को भाजपा वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव,राजीव अग्रवाल प्रफुल विश्वकर्मा,सत्यम दुवा ने भी आमजन को संबोधित करते हुए नगर निगम के भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला,प्रदर्शन का संचालन उप नेताप्रतिक्ष मनोज वर्मा द्वारा किया गया।

प्रदर्शन में भाजपा पार्षद दल से मृत्युंजय दुबे डा.प्रमोद साहू, राजियांत ध्रुव ,विश्वदिनी पांडे,सुमन राम प्रजापति,कमलेश्वरी वर्मा,आशु चंद्रवंशी,टेशू साहू,कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन,सीमा मुकेश कंदोई,अमर बंसल,दीपक जायसवाल,रोहित साहु,रवि ध्रुव,सुशील धीवर,सावित्री साहू, गोदावरी गज्जू साहू,सरिता दुबे,सीमा साहू,तिलक पटेल, भोला साहू,मनीषा चंद्राकर,हरीश ठाकुर,अनिल सोनकर, अनिल बाघ,अनूप खेलकर,मधुसूदन शर्मा,गोपेश साहू,संजय सिंह,राकेश सिंह,मोहन वर्मा जी, ओ पी देवांगन,भूषण साहू,विभोर शुक्ला,भूपेंद्र डागा,संदीप कसार, शुभम पुराणिक,सुनील गायकवाड़, सहित समस्त भाजपा पार्षद दल, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्यगण, एवं नागरीकगण उपस्थित हुए।