
नक्सल प्रभावित राज्य के सीएम का पाकिस्तान जैसे आतंकी छवि वाले देश के साथ प्रेम समझ से परे : कौशिक
रायपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य में अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए पाकिस्तान को भी न्योता भेजा है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ समेत देश की सियासत में भूचाल आया हुआ है। भजापा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए इसे देश विरोधी बताया है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आदिवासी उत्सव के लिए पाकिस्तान को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पर कहा कि पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं और उनकी पार्टी की सरकार पाकिस्तान को इस आयोजन के लिए निमंत्रण भेजती है ।यह समझ से परे है।
कौशिक ने कहा कि एक ऐसा देश जिससे हमारे संबंध बेहतर नहीं है। उनको निमंत्रण भेजना किस लिए आवश्यक थी कांग्रेस को, यह बताना चाहिए। इस निमंत्रण से छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं को आघात पहुंचा है।
कौशिक ने कहा कि इससे पहले, चुनाव के समय भी छग कांग्रेस ने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुए एक नक़्शा जारी किया था जिसे भाजपा के कड़े विरोध के बाद उसने वापस लिया। उन्होंने कहा कि एक धुर नक्सल प्रभावित प्रदेश के सीएम का पाकिस्तान जैसे आतंकी छवि वाले देश के साथ पींगे बढ़ाना समझ से परे है। उन्होंने कहा किसानों की समस्या यहां गम्भीर होती जा रही है, उससे ध्यान भटकाने के लिये भी एक से एक हथकंडे के साथ रोज आ रही है कांग्रेस। उसे ऐसे कृत्यों से बचते हुए अपने काम पर ध्यान देना चाहिये।
हालांकि बघेल सरकार के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि आयोजन के लिए सार्क समूह के देशों को आमंत्रित करने का फैसला हुआ था। सार्क समूह के देशों में पाकिस्तान भी आता है। इसी वजह से पाकिस्तान को भी न्योता भेजा गया है ।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
24 Nov 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
