29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

*मच्छरदानी के अंदर बैठकर भाजपा नेताओं ने की नारेबाजी*

*मच्छरदानी के अंदर बैठकर भाजपा नेताओं ने की नारेबाजी*

Google source verification

विधानसभा चुनाव के पहले राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी आक्रमक तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में अग्रसेन चौक स्थित ज़ोन क्रमांक 7 का घेराव करके एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि मूणत की अगुवाई में भाजपा रायपुर शहर की जनता की समस्यायों को लेकर लगातार नगर निगम के ज़ोन घेराव कर रही है।


मूणत ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी 4 जोनों का घेराव और विरोध प्रदर्शन जारी है और भाजपा आगे भी विभिन्नं मुद्दों को लेकर जनआंदोलन जारी रखेगी। स्थानीय नागरिकों की समस्यायों का अंबार लगा हुआ है, पर निराकरण की स्थिति शून्य है। पूरे शहर में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक को खोद कर छोड़ दिया गया है और किसी प्रकार की सड़क रिपेरिंग नजर नहीं आती है, अव्यवस्थित कार्य शहर की जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं और निगम प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है।


मूणत ने कहा कि रायपुर नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर से लेकर आयुक्त तक काँग्रेसी महापौर के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस का एक ही सूत्र वाक्य है आओ ,हाजरी लगाओ ,कमीशन पाओ और ले जाओ ।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल सहित आंदोलन की अगुवाई करते हुए ज़ोन कार्यालय पहुँचे और बीचों बीच धरने पर बैठ गए। भाजपा नेताओं के आंदोलन में स्थानीय नागरिको ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बजी की गई। भाजपा कार्यकर्ता आज ज़ोन घेराव में अपने साथ मच्छर दानी लेकर मच्छरों और डेंगू का प्रकोप दर्शाने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे। इस दौरान रायपुर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित अन्य कार्यकर्ता उस मच्छरदानी के अंदर बैठकर जमकर नारेबाजी की।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़