रायपुर। दंतेवाड़ा से शुरू होने जा रही परिवर्तन यात्रा के लिए रथ का विधिवत पूजन भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय सहित वरिष्ठजनों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा में भाजपा प्रदेश सरकार की विफलता और वादाखिलाफी को जनता को बताएगी। साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान भी करेगी।