
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मंगलवार को कुशाभाउ ठाकरे परिसर में कोर कमेटी के पदाधिकारियों से लेकर सांसदों, विधायकों और मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान भाजपा संगठन द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों से मिशन 2023 को लेकर उनकी राय जानी और पूछा कि क्या-क्या कार्यक्रम चलाए जाए जिससे भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत मिल सके। किसी ने कांग्रेस सरकार से लगातार बड़ा आंदोलन करने की बात कही तो किसी ने जिला, मंडल और बूथ स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की बात की।
इसके बाद माथुर ने कहा, सरकार की खामियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए निश्चित तौर पर लगातार बड़े आंदोलन करने की जरूरत है। साथ ही ग्रास रुट पर वोटरों को सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा, गरीब तबके के मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना जिनका अधिकार है, उसे दिलाने के लिए एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाए, हर गरीब से जुड़े हैं। कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में कुछ नहीं किया है। गरीबाें की छत छिनने का काम किया है। इसे लेकर जरूर दिसंबर में बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है।
विधायक दल की बैठक भी
प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को विधायक दल की बैठक भी हुई। डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अन्य विधायक इस बैठक में शामिल थे। 1 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होने जा रहा है। भाजपा इसे लेकर रणनीति बना रही है। कांग्रेस इस विशेष सत्र में आरक्षण को लेकर संशोधन विधेयक लाने की तैयारी में हैं। 5 दिसंबर को भानुप्रतापुर जैसे आदिवासी इलाकों में वोटिंग भी होनी है।
Published on:
22 Nov 2022 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
