
Ex CM Raman Singh
रायपुर. छत्तीसगढ़ के 3 बार मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने पहली बार साफ-साफ कहा है कि 'भाजपा हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है। 2023 में होने वाले विधानसभा के लिए पार्टी में कई चेहरे हैं। इनमें से एक छोटा सा चेहरा मेरा भी है।' यह बयान भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी अगला चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी।
रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में डॉ. रमन पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रिका के सवाल कि विधायक, सांसद, केंद्र में मंत्री, 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि सबके साथ मेहनत करके तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 15 साल और कांग्रेस सरकार के ढाई साल, तुलना कर लें। इन ढाई सालों में विकास का कोई नया काम नहीं हुआ। सीएजी की रिपोर्ट तो आईना दिखा ही रही है। छत्तीसगढ़ के 90 हजार करोड़ रुपए के बजट का 86.8 प्रतिशत हिस्सा तो राजस्व व्यय में जाता है। 10 प्रतिशत सिर्फ विकास में खर्च होता है। उन्होंने बिजली दरों में वृद्धि को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'बिजली हाफ, जेब साफ'। उन्होंने पीएम आवास, खाद, बीज और किसानों के मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।
डूबते मेडिकल कॉलेज को कॉलेज को जीवित करने में लगी है
डॉ. रमन ने कहा कि केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दे रही है, मगर यह सरकार डूबते हुए कॉलेज को खरीदने जा रही है। अगर, छात्रों के हित के प्रति सरकार इतनी ही सजग है तो कई इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो रहे हैं, उन्हें क्यों नहीं खरीद लेती।
भाजपा करवा रही सर्वे
भाजपा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्वे करवा रही है, इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया है। जो ढाई-तीन साल में होता है। इससे अच्छी ही बातें निकलकर सामने आएंगी।
Updated on:
06 Aug 2021 11:45 am
Published on:
06 Aug 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
