रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने विधानसभा घेराव का प्रयत्न किया। इस दौरान पुलिस ने उनकी हल्की झड़प भी हुई। विधानसभा कूच करने से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंछित लोगों को पाव धोकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 250 दिनों में भाजपा का मुख्यमंत्री पहले पीएम आवास की फाइलों पर हस्ताक्षर करेगा उसके बाद मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश करेगा। ये वादा किया है आज मैंने पीएम आवास हितग्राहियों के चरण पखारते हुए प्रदेश की 3 करोड़ जनता से। और ये ही चुनौती देने अब हम विधानसभा की ओर कूच कर रहे हैं।