रायपुर. भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मंगलवार को दंतेवाड़ा से हुई। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने रथ से सभी का अभिवादन किया। मौजूद थे। इसके पहले भाजपा की बड़ी सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश की कांगे्रस सरकार पर कई आरोप लगाए गए। ज्ञात हो कि परिवर्तन यात्रा में गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन कुछ खराब मौसम के कारण प्लेन उड़ान नहीं भरने की वजह से शाह की यात्रा को रद्द करना पड़ा।