9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG election 2023: प्रदेश प्रभारी माथुर के साथ भाजपा नेताओं का दिल्ली में घंटों मंथन, बदल सकते हैं कई प्रत्याशियों नाम

CG election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दिल्ली स्थित आवास में भाजपा नेताओं की बैठक हुई।

2 min read
Google source verification
BJP's meeting with Om Mathur in Delhi, candidates names can be changed

ओम माथुर के साथ BJP का दिल्ली में बैठक

रायपुर। CG election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दिल्ली स्थित आवास में भाजपा नेताओं की बैठक हुई। बैठक में चुनावी रणनीति पर भी रायशुमारी की जा रही है। कुछ सीटों पर नए (CG election 2023) नाम को लेकर चर्चा होने की जानकारी आई है।

रायपुर, दुर्ग, बालोद, बिलासपुर जिले के कई सीटों में कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा असंतोष की स्थिति है। इस कारण से चलते भाजपा संभावित सूची में शामिल कई नामों को बदल सकती है। पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और रमशीला साहू को छोड़कर सभी पूर्व मंत्रियों को टिकट देने के फार्मूले पर भी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी की खबर सामने आई है। पार्टी हाईकमान इन सीटों पर विचार कर रहा। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh : आज छत्तीसगढ़ आएंगी प्रियंका गांधी, कांकेर के पंचायती राज सम्मेलन में होंगी शामिल, देखें शेड्यूल

बाहरी प्रत्याशियों को लेकर विरोध

बताया जा रहा कि भाजपा की दूसरी सूची जारी करने में विलंब हो सकती है। जानकारी के अनुसार भाजपा ने दूसरी सूची के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिया था। दूसरी सूची में करीब 50 उम्मीदवारों के नाम थे। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद (CG election 2023) भाजपा दो-तीन दिन में सूची जारी करने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही उम्मीदवारों के संभावित नामों की सूची वायरल हो गई है। इसके बाद पैराशूट प्रत्याशी को लेकर भाजपा पदाधिकारियों (BJP Party) और कार्यकर्ताओं में विधानसभा क्षेत्रों में भारी विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़े: CG Politics: सीएम बघेल ने भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार, बोले- धान खरीदी करते हैं, तो बताएं कब दबाया बटन ?