
जाति जनगणना पर मचा सियासी घमासान !
रायपुर। Chhattisgah Politics: जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस-भाजपा में दो-तीन दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि जब तक सही आंकड़े नहीं पता होंगे, हम लोगों को फायदा कैसे पहुंचाएंगे। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 2014 के पहले तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है। छत्तीसगढ़ में 5 साल निकल गया, कभी जातिगत जनगणना (Politics News) की बात नहीं हुई। अब चुनाव की घंटी बजी है तो सब याद आ रहा है।
सही आंकड़ों के बिना लोगों को कैसे पहुंचाएं फायदा : सैलजा
जाति जनगणना पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पार्टी की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, जिस प्रकार से बिहार में हुआ है और जैसा प्रियंका और राहुल गांधी ने कहा है, उसी तर्ज पर हमें करना चाहिए और हम करेंगे। इंडिया एलायंस में भी बात आई है कि जब तक हमें सही आंकड़े नहीं पता होंगे। हम लोगों को फायदा कैसे पहुंचाएंगे। भाजपा के चुनावी घंटी बजने पर सब याद आता है वाले बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा कुछ न ही बोले, बल्कि अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि किस प्रकार से उन्होंने देश को बांटने का प्रयास किया है।
कांग्रेस सीईसी की बैठक पर सैलजा ने कहा, जब तक सीईसी उस पर ठप्पा नहीं लगाती, तब तक हमारे प्रपोजल प्रस्तावित होते हैं। कुछ दिन में जब (Congress state in-charge Kumari Selja) सीईसी बैठेगी तब प्रस्ताव सामने आ जाएगा। एआईसीसी की बैठक भी उस बीच की जाएगी।
पांच साल में कभी बात नहीं हुई, अब सब याद आ रहा: डॉ. रमन
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जातिगत जनगणना पर तंज कसते हुए कहा, देश में 2014 के पहले तक कांग्रेस की सरकार रही है। छत्तीसगढ़ में 5 साल निकल गया, कभी जातिगत जनगणना की बात नहीं हुई। अब चुनाव की घंटी बजी है तो सब याद आ रहा है। चुनाव के (Raman Singh) पहले याद नहीं आता। सारे विषय प्रक्रिया के अंतर्गत, संविधान के अनुसार, आगे आने वाले समय में होगा।
महादेव सट्टा ऐप को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर डॉ. रमन सिंह ने कहा, महादेव ऐप का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। जूस बेचने वाला 200 करोड़ की शादी करता है। उन्होंने कहा, एफआईआर दर्ज कर सारे (BJP Party) विषयों को जांच कर अपराधियों को सजा दिलाने का काम राज्य सरकार का था। चार महीने तक सरकार बैठी रही। हजारों-करोड़ों का सट्टा उनके आसपास हो रहा है, उनके (Congress Party) अधिकारी लिप्त है। उसमें तो कार्रवाई करना था।
Updated on:
09 Oct 2023 03:51 pm
Published on:
09 Oct 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
