
भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलती बंद हुई बंद जब वरिष्ठ नेता सौदान सिंह ने पूछा ये सवाल
रायपुर . भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने रायगढ़ में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में सब की बोलती बंद कर दी। दरअसल, कार्यकर्ताओं की शिकायत और बातों को सुनने के बाद सौदान सिंह ने उन्हीं से पूछ लिया कि बताओ चौथी बार कैसे सरकार बनेगी। यह सवाल सुनकर कुछ देर के लिए बैठक में सन्नाटा पसर गया। हालांकि कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
बैठक में सौदान सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार की तरीफों के पुल बांधते हुए कहा, भाजपा सरकार ने 14 वर्षों में विकास के इतने कार्य किए है, जो कांग्रेस पार्टी अपने पूर्व शासन के 60 वर्षों में भी नहीं किए थे। उन्होंने कहा, राज्य व केंद्र की योजनाओं गांव-गांव में सूची बनाकर छोटे-छोटे हितग्राही सम्मेलन करना चाहिए। इसमें सरकार ने जो अच्छा काम किए है, उस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, आप सब अपने निजी गिले-शिकवे भूलाकर चौथी बार भाजपा को विजयी बनाएं। बैठक से पहले सौदान सिंह ने रायगढ़ जिला कार्यालय का लोकार्पण भी किया।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, बूथ पर मजबूती से काम करे और जल्द शक्ति केंद्रों का गठन करें। इस दौरान केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्री रमशीला साहू, प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, रायगढ़ जिला प्रभारी व प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, विधायक रोशन लाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. जवाहर नायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं का दर्द छलका
बैठक में कार्यकर्ताओं का दर्द भी सामने आया। किसी ने घटिया सड़क निर्माण तो किसी ने अधिकारियों की शिकायत सौदान सिंह के सामने कहीं। हालांकि सौदान सिंह ने उन्हें गिले-शिकवे भूलाकर काम करने की नसीहत दी है।
आज बेमेतरा जाएंगे सौदान
बिलासपुर संभाग के दौरे के सौदान सिंह 20 जनवरी को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां बैठक करेंगे। इसके बाद 21 जनवरी को कोरिया जिला, 22 को कवर्धा, 23 को भिलाई व 24 जनवरी को राजनांदगांव जिले संगठन बैठक में शामिल होंगे।
Published on:
20 Jan 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
