30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर जिला पंचायत की 16 में से 9 सीटों पर BJP, 7 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा

रायपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा समर्थित 9 और कांग्रेस समर्थित 7 उम्मीदवार जीतकर आएं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।

less than 1 minute read
Google source verification
एक मतदान कार्मिक निलम्बित

एक मतदान कार्मिक निलम्बित

रायपुर. रायपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा समर्थित 9 और कांग्रेस समर्थित 7 उम्मीदवार जीतकर आएं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। जीत के इस आंकड़े से उम्मीद है कि अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही काबिज होंगे। यदि क्रॉस वोटिंग हुई थी यह समीकरण बिगड़ सकता है।

इससे पहले कांग्रेस समर्थित महिला अध्यक्ष ने कमान संभाल रखी थी। बीते वर्षों में जिला पंचायत में एक कार्यकाल भाजपा समर्थित अध्यक्ष और एक कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष का रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 14 फरवरी को होगा।

जीत का प्रमाणपत्र बांटा
रायपुर जिले के तिल्दा और धरसींवा जनपदों में तीसरे चरण में 3 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके मतगणना और सारणीकरण के बाद विजयी प्रत्याशियों को यह प्रमाण पत्र दिया गया। इसके तहत जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 धरसींवा से सविता गेंडरे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 धरसींवा से हरिशंकर निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 धरसींवा से डोमेश्वरी वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 धरसींवा/तिल्दा से राकेश यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 तिल्दा से सोना वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 तिल्दा से टंकराम वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तिल्दा से राजू लाल शर्मा विजयी घोषित किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पे्रक्षक उमेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले के तीसरे चरण में जिला पंचायत के सात नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया।

Story Loader