रायपुर. भाजपा ने मेरा बूथ सबसे मजबूत नारा को बूथ स्तर की समिति तक ले जाने का काम तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में 18 जुलाई को फाफाडीह स्थित पाटीदार भवन में शक्तिकेन्द्र प्रमुखों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल के साथ जिले एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।