31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल सफारी की शोभा बढ़ाएंगे ये नए वन्य जीव, डॉक्टर समेत विभाग की टीम पहुंची पंजाब

वन विभाग की टीम करनाल पंजाब से मादा वन भैंसा लेकर रायपुर के लिए रवाना भी हो चुकी है

2 min read
Google source verification
jungle safari

जंगल सफारी की शोभा बढ़ाएंगे ये नए वन्य जीव, डॉक्टर समेत विभाग की टीम पहुंची पंजाब

रायपुर . जंगल सफारी में जल्द ही मादा वन भैंसा पहुंच जाएगी। वन विभाग की टीम करनाल पंजाब से मादा वन भैंसा लेकर रायपुर के लिए रवाना भी हो चुकी है। वहीं जंगल सफारी से दो तेंदुआ दिल्ली जू भेजे गए हैं। इसके अलावा शीघ्र ही 50 काले हिरण भी नजर आएंगे। वन्य जीवों को लेने के लिए जंगल सफारी की टीमें इन स्थानों के लिए रवाना हो चुकी हैं।

इतना ही नहीं, जंगल सफारी के वन्य जीवों के कुनबे में बिलासपुर से घडिय़ाल, भुवनेश्वर से हिप्पो व करनाल (पंजाब) से आ रही मादा वन भैंसा भी शामिल होंगे। इन्हें जंगल सफारी में पहुंचाने की तैयारी अंतिम दौर पर है। वन्य जीवों को लेने के लिए जंगल सफारी की टीमें इन स्थानों के लिए रवाना हो चुकी हैं।

उद्घाटन के कुछ ही साल में जंगल सफारी अव्यवस्था का शिकार होने लगा है। सफारी के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं। एेसे में सफारी के चप्पे-चप्पे पर प्रबंधन की पैनी नजर नहीं है। अब प्रबंधन नए कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे वन्यप्राणियों पर नजर रखी जा सके। निर्माण के बाद कुछ कैमरे विभाग ने लगाए थे, लेकिन वे खराब हो गए। तब से विभाग फंड की कमी से जूझ रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी अबतक कैमरे लगाए नहीं गए थे। अब प्रयास शुरू किए गए हैं।

जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक एक जिले में एक ही चिडिय़ाघर हो सकता है। इसलिए नंदनवन स्थित चिडिय़ाघर को जंगल सफारी में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसके बाद नंदन वन को अब सिर्फ पक्षी विहार रह जाएगा।

जंगल सफारी के एसडीओ विनोद ठाकुर ने कहा कि जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमति लेने के बाद नए वन्यप्राणी लाए जा रहे हैं। जल्द ही नए मेहमान जंगल सफारी में नजर आएंगे।

Story Loader