रायपुर. रविवि के 26वें दीक्षांत समारोह में देवश्री भोयर को पीएचडी की उपाधि मिली है। वे दृष्टिहीन हैं। उन्होंने भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान विषय पर दुर्गा कॉलेज से पीएचडी की। वे बताती हैं, मैंने प्रेरणा हॉस्टल में रहकर ब्रेल लिपि से पढ़ाई की। छठवीं से बारहवीं तक नॉर्मल विद्यार्थियों संग पढ़ी। डिग्री गल्र्स से यूजी और पीजी किया। अटलजी से प्रभावित थी। इसलिए उन्हीं पर पीएचडी की। अभी सरकारी कॉलेज धमधा में पढ़ा रही हूं। मां कांता ने बताया, हमने बड़ी मुश्किल से बेटी की परवरिश की है। हमारी यही ख्वाहिश है कि वह आत्मनिर्भर बन सके।