20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकायों को 75% राशि खर्च करने पर ही मिलेगी अगली किस्त, केंद्र और राज्य का 50-50 प्रतिशत अंशदान

CG News: रायपुर में नगरीय प्रशासन विभाग ने अमृत मिशन 2.0 के तहत नगर पालिका और नगर पंचायतों को राज्यांश और केंद्रांश की अगली किस्त राशि जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
निकायों को 75% राशि खर्च करने पर ही मिलेगी अगली किस्त, केंद्र और राज्य का 50-50 प्रतिशत अंशदान(photo-unsplash)

निकायों को 75% राशि खर्च करने पर ही मिलेगी अगली किस्त, केंद्र और राज्य का 50-50 प्रतिशत अंशदान(photo-unsplash)

Amrit Mission 2.0: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगरीय प्रशासन विभाग ने अमृत मिशन 2.0 के तहत नगर पालिका और नगर पंचायतों को राज्यांश और केंद्रांश की अगली किस्त राशि जारी की है। साथ ही जारी निर्देश में कहा गया है कि आवंटित राशि में से 75 प्रतिशत राशि खर्च करने के बाद ही उक्त योजना की अगली किस्त जारी की जाएगी। इसके लिए निकायों को उपयोगिता प्रमाण पत्र भी पेश करना होगा।

Amrit Mission 2.0: दिशा- निर्देश का सख्ती हो पालन

नगरीय प्रशासन विभाग ने उक्त निकायों को राशि खर्च करने के समय अमृत मिशन 2.0 का सख्ती से पालन करने को कहा है। इसके अलावा अमृत मिशन के कार्य कराते समय गुणवत्ता और समय-सीमा का भी विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया है। ताकि मिशन के कार्य समय पर पूरा हो और आम जन को इसका लाभ मिलें।

नगरीय प्रशासन विभाग ने कुम्हारी, बोदरी, कोंडागांव, मंदिर हसौद, प्रेमनगर, समोदा, चंद्रखुरी, भानुप्रतापपुर, नहरपुर, कुंरा, खरोद, झगराखंड,खोंगापानी, आमदी, गुंडरदेही, अर्जुंदा, भटगांव नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत को अमृत मिशन 2.0 की केंद्रांश और राज्यांश की 50-50 प्रतिशत राशि जारी की है। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों को कुल 65 करोड़ रुपए जारी किया है।