15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी, आमलेट से लेकर छोले भटूरे के स्वाद का लिया आनंद

Bollywood actor Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने रविवार को यहां रायपुर के स्ट्रीट फूड से लेकर बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स में मिलने वाले व्यंजनों को चखा और फूड ब्लॉग वीडियो भी बनाया।

2 min read
Google source verification
रायपुर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी,

रायपुर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी,

Bollywood actor Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने रविवार को यहां रायपुर के स्ट्रीट फूड से लेकर बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स में मिलने वाले व्यंजनों को चखा और फूड ब्लॉग वीडियो भी बनाया। इससे पूर्व शनिवार की रात को आशीष विद्यार्थी ने नवा रायपुर में सेंध लेक के किनारे आमलेट का स्वाद लिया। एक्टर आशीष विद्यार्थी ने ठेले वाले के साथ काफी हंसी मजाक भी किया।

इसके बाद आशीष विद्यार्थी(Bollywood actor Ashish Vidyarthi) रविवार की सुबह अपने कुछ स्थानीय फूड ब्लॉगर साथियों के साथ एमजी रोड के मार्केट का लुत्फ लेते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वे दुकानों और स्ट्रीट फूड का वीडियो भी बना रहे थे। इसके बाद आशीष विद्यार्थी मंजू ममता रेस्टोरेंट भी पहुंचे और यहां छोले भटूरे रसमलाई का स्वाद लेकर आनंद लिया।

ओटीटी प्लेटफॉर्म के दर्शकों के लिए कॉन्टेंट की कभी कमी नहीं रहती। 30 दिसंबर को निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता अपनी नई वेब सीरीज ‘आर या पार’ लेकर आ रहे हैं। ‘अपहरण’, ‘ये काली काली आंखें’ और ‘अनदेखी’ जैसी वेब सीरीज के साथ ‘बालिका वधू’ जैसे कई कामयाब टीवी शो बना चुके सिद्धार्थ एक्शन-थ्रिलर जॉनर में कुछ नया लेकर आए हैं। सीरीज में मुख्य खलनायक बने आशीष विद्यार्थी और सिद्धार्थ ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में इस वेब शो के बारे में बताया।

किरदार को नए अंदाज में निभाया
आशीष विद्यार्थी(Bollywood actor Ashish Vidyarthi) ने कहा, बतौर एक्टर हमारी कोशिश यही होती है कि जो भी किरदार मिले, उसे अलग तरीके से पर्दे पर निभाएं। कुछ अलग करने से यहां मतलब यहां, जो किरदार लिखा गया है, उसी के दायरे में कमाल करना है। मेरे लिए हर रोल नया चैलेंज है।

सिद्धार्थ जब मेरे पास यह स्टोरी लेकर आए, तब मुझे अपना रोल सुनकर मजा नहीं आया। मैंने, कहा कि स्टोरी अच्छी है, लेकिन रोल नहीं जमा। इन्होंने, दोबारा उस पर काम किया और सिद्धार्थ ने उसे पहले से और बेहतरीन तरीके से डवलप किया। वहीं, सिद्धार्थ ने कहा, ‘जब स्टोरी पूरी हो गई, तो मेरे जेहन में सबसे पहला खयाल आशीष जी का ही आया। हालांकि, कहानी उस वक्त फर्स्ट ड्राफ्ट थी। ‘रूबेन भट्ट’ का किरदार हो या इसके दूसरे किरदार, हमने सबको किरदार की जरुरत के हिसाब से ही सीरीज में कास्ट किया है।

हर रोल होता है स्क्रीन टेस्ट
आगे आशीष विद्यार्थी(Bollywood actor Ashish Vidyarthi) ने कहा हर रोल एक कलाकार के लिए उसके अगले प्रोजेक्ट के लिए विजिटिंग कार्ड या स्क्रीन टेस्ट की तरह होता है। जब तक हम अपने काम को इस नजरिए से नहीं देखेंगे, वह बात नहीं आ पाएगी, जो आपको अलग करे। कहानी अंडरडॉग्स की जीत की है।

सिद्धार्थ ने बताया कि सीरीज कोरोना के दौर में शूट की गई है। इसमें एक भी सेट नहीं है, सब रियल लोकेशंस हैं। केरल में बारिश की वजह से भोपाल गए। वहां सेट पर शेर आ गया। तब सेट डिसमेंटल करना पड़ा। लेकिन टीम की मदद और सहयोग से सब अच्छा हो गया।