
रायपुर. बालीवुड सिंगर आदित्य नारायण ने रविवार को राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एयर लाइंस कर्मचारियों से बद्सलूकी की। एक्सेस लगेज के नाम पर उन्होंने कर्मचारियों को देख लेने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने इंडिगो एयर लाइंस के कर्मचारियों से कहा कि अगर तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं। दरअसल, एक्सेस लगेज के नाम पर जब एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उन्हें 13 हजार की बिल थमाई तो वे आग बाबूला हो गए और कर्मचारियों के साथ तू-तू, मैं-मैं की। काफी देर तक बहसबाजी होती रही। उन्होंने 13 हजार बिल की जगह 10 हजार रुपए ही देने की बात कही। इस पर कर्मचारियों ने 13 हजार ही जमा करने को कहा। इस पर और भी बहस बढ़ गई। इस दौरान सिंगर के टीम के 5 सदस्य मोबाइल से मामले की लाइव करने लगे।
इंडिगो एयर लाइंस के कर्मचारी ने उन्हें काफी देर तक विनम्रता से समझाता रहा। इसके बावजूद कर्मचारियों से उनकी कहासुनी होती रही। इस दौरान उनके बहसबाजी और झगड़े की वीडियो भी वायरल हो गई। वीडियो में वे जाते-जाते देख लेने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि बाद में उन्होंने खेद जताते हुए माफी मांग ली। वे इंडिगो एयर लाइंस 6ई258 से रायपुर से किसी मेट्रो सिटी को जाने के लिए निकले थे।
बद्तमीजी का आरोप
बता दें कि आदित्य डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में प्रस्तुति देने आए थे। इस कार्यक्रम को करने के बाद जब वे वापस जा रहे थे तभी उनका इंडिगो एयर लाइंस कर्मचारी से बहस हो गई। बहसबाजी के दौरान उनका गुस्सा इस तरह बढ़ गया कि उन्होंने जाते-जाते कर्मचारी को धमकी दे डाली। बाद में आदित्य ने आरोप लगाया कि कर्मचारी ने उनके साथ बद्तमीजी की। तभी उनका उससे बहस हो गई। इसके बाद कंपनी के दूसरे कर्मचारियों ने उन्हें समझा बूझाकर शांत कराया। बाद में उन्होंने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली।
पहले भी इस तरह के मामले
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटीज ने धमकी दी हो। कई बार सेलिब्रिटीज धमकी देते हुए नजर आए हैं। आमतौर पर एयपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कुछ नियम और कायदे होते हैं, जिन्हें सबको पालन करना होता है लेकिन ऐसा करने से मना करने वालों से आए दिन तू-तू, मैं-मैं की नौबत आ ही जाती है।
Updated on:
02 Oct 2017 11:32 am
Published on:
01 Oct 2017 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
