3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग

- 15 हजार संख्या में सैलानी आ सकते हैं - 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए पहले से हो रही जंगल सफरी की बुकिंग

2 min read
Google source verification
नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग

नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग

दिनेश यदु @ रायपुर. नववर्ष का जश्न(new year celebration 2023) लोग पर्यटन स्थलों के साथ दूसरे राज्य में जाकर मनाते हैं, वहीं कुछ लोग शहर के ही पार्क, जू व मंदिर (Park, Zoo and Temple) में ही नववर्ष मनाते है। इस बार 31 दिसंबर शनिवार को 1 जनवरी रविवार को होने के कारण करीब 15 से 20 हजार पर्यटकों के जंगल सफारी (jungle safari) पहुंचने की संभावना है। रायपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों से लोगों ने पहले से ही जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट बुक (online ticket book) करवाना शुरू कर दिया है।

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu @ Patrika Raipur

वाहन व गाइड तैनात
जंगल सफारी में भ्रमण के लिए 26 वाहन व गाइड उपलब्ध है। वहीं दो किलोमीटर जू में लोगों को पैदल सफर करके वन्यप्राणियों को देखने की सुविधा है।
ये हैं आकर्षण के केंद्र
बाघ, शेर, तेंदुआ व बायसन (गौर) सहित जंगल सफारी में तितली उद्यान व पार्क है, 180 एकड़ में खंडवा जलाशय समेत अन्य चीजें आकर्षण का केंद्र हैं।

यह भी पढ़ें - जीवन उपयोगी पौधों की नागरिकों के साथ विद्यार्थी भी ले रहे जानकारी
यह भी पढ़ें -207 दिन बाद भी 3 कृष्ण कुंज के लिए नहीं मिली जमीन
यह भी पढ़ें - पहली पत्नी से तलाक, दूसरा विवाह कर तीसरी के साथ लिव इन में शिक्षक
यह भी पढ़ें - एक ही हादसे में पति, 14 माह के बेटे को खो चुकी हैं पूजा, अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहीं
यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर विशेष : मैं अपनी जन्मभूमि का कर्ज और फर्ज अदा कर रहा हूं

जंगल सफारी प्रबंधक एम. मर्सीबेला ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए सफारी में तैयारी शुरू कर दी गई है। पर्यटकों के लिए वाहन व्यवस्था के साथ-साथ वन्यप्राणियों के बाड़े के सामने कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो लोगों को वन्यप्राणियों के बारे में बताने के साथ-साथ पर्यटकों पर नजर रखेंगे।