18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GF ने आधी रात बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया घर, कहा- वक्त कम है और शुरू कर दी ऐसी हरकत, जब पकड़े गए तो..

GF ने आधी रात बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया घर, कहा- वक्त कम है और शुरू कर दी ऐसी हरकत, जब पकड़े गए तो..

less than 1 minute read
Google source verification
GF ने आधी रात बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया घर, कहा- वक्त कम है और शुरू कर दी ऐसी हरकत, जब पकड़े गए तो..

GF ने आधी रात बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया घर, कहा- वक्त कम है और शुरू कर दी ऐसी हरकत, जब पकड़े गए तो..

रायपुर. प्यार में लोग आपस में इतना खो जाते है कि उन्हें अपने आसपास की जगह और माहौल का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता। कपल्स का आपस में खो जाने का एक ऐसा ही शर्मनाक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां र लड़की ने पहले तो अपने बॉयफ्रेंड को आधी रात घर में मिलने बुलाया। जब वो वहां आया तो दोनों ने ऐसी हरकत शुरू कर दी। इसी बीच अचानक लड़की के चाचा पहुंच गए ये सब देख कर जब हल्ला मचाया तो...

छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले में एक बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड से देर रात उसके घर मिलने जाना महंगा पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खजूरी निवासी रितेश साह का प्रेम-संबंध दरिमा के ग्राम नवापारा निवासी एक युवती से है। युवक का आरोप है कि युवती ने उसे 10 सितंबर की रात कॉल कर घर में मिलने के लिए बुलाया। युवक उससे मिलने के लिये उसे घर चला गया।रात करीब 3 बचे युवती का चाचा कहीं से अचानक उसके कमरे में पहुंच गया।

लड़की के चाचा ने दोनों को साथ में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद उसने हल्ला मचाया तो लड़की के पिता और भाई पहुंच गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर लड़की के बॉयफ्रेंड की बेदम पिटाई कर दी।

मारपीट में घायल बॉयफ्रेंड की शिकायत पर दरिमा पुलिस ने युवती के पिता, भाई व चाचा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।